UPCATET 2023 Entrance What is UPCATET Entrance – जाने क्या है कौन छात्र छात्रा दे सकते है , क्या फायदा हो  सकता है |

UPCATET 2023 Entrance What is UPCATET Entrance
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

UPCATET 2023 Entrance What is UPCATET Entrance
UPCATET 2023 Entrance What is UPCATET Entrance

UPCATET 2023 Entrance What is UPCATET Entrance -उत्तर प्रदेश कंबाइंड एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी एंट्रेंस टेस्ट जैसे कि हम जानते हैं हमारे देश में किसी भी गवर्नमेंट शिक्षण संस्थान में एडमिशन या दाखिले के लिए किसी न किसी प्रकार का एक एंट्रेंस टेस्ट या दक्षता परीक्षा लिया जाता है जिसमें उत्तीर्ण होने के बाद उन छात्र-छात्राओं का एडमिशन उस गवर्नमेंट कॉलेज या यूनिवर्सिटी में मिल जाता है यह सामान्यतः इंजीनियरिंग पॉलिटेक्निक मेडिकल साइंस या अन्य वेबसाइट पाठ्यक्रम के लिए आयोजित किया जाता है वैसे ही यूपी कैटेट उत्तर प्रदेश कंबाइंड एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी एंट्रेंस टेस्ट एग्रीकल्चर में दाखिले के लिए करवाया जाता है |

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Who Are Eligible For UPCATET 2023 Entrance What is UPCATET Entrance – कौन छात्र छात्रा दे सकते है |

उत्तर प्रदेश कंबाइंड एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी एंट्रेंस टेस्ट कृषि शिक्षा के विभिन्न संकाय में अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट मे एडमिशन के लिए करवाया जाता है एंट्रेंस टेस्ट में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का दाखिला उत्तर प्रदेश के विभिन्न एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में दिया जाता है |

When Registration Occour – कब रजिस्ट्रेशन होता है |

UP CATET 2023 application registration यूपी कैटेट टेस्ट हर वर्ष सामूहिक रूप से उत्तर प्रदेश के विभिन्न एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के द्वारा फरवरी पहले सप्ताह से लेकर दूसरे सप्ताह तक नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाता है और इसका एग्जाम मार्च दूसरे सप्ताह से लेकर अप्रैल के पहले सप्ताह तक के मध्य पूरा करवा लिया जाता है |

Where Admission Is Alloted – कहाँ एडमिशन होता है UPCATET 2023 Entrance What is UPCATET Entrance

UPCATET 2023 Entrance  स्कोर उत्तर प्रदेश के चार कृषि विश्वविद्यालयों द्वारा स्वीकार किया जाता है। UPCATET 2023 के माध्यम से प्रवेश देने वाले विश्वविद्यालयों में बांदा कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, बांदा, आचार्य नरेंद्र देव कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, कुमारगंज, अयोध्या, सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, और चंद्र शेखर आजाद कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय शामिल हैं।

अभ्यर्थी से अनुरोध है कि आनलाइन फार्म भरने के लिए https://www.nduat.org/ अथवा https://upcatetexam.net/ पर विजिट करे।

पंजीकरण की प्रक्रिया (New Registration) UPCATET 2023 Entrance What is UPCATET Entrance

  1. सर्वप्रथम वेबसाइट पर उपलब्ध New Registration लिंक पर क्लिक करें एवं अपने मूल विवरण ( अपना नाम, मोबाईल नम्बर, ईमेल, श्रेणी, पाठ्यक्रम का चयन, पूर्व शैक्षिक योग्यता, परीक्षा हेतु ग्रुप पेपर) सावधानी पूर्वक भरें। तत्पश्चात् सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  2. अभ्यर्थी के द्वारा दिये गये मोबाइल नम्बर पर एक ओटीपी (OTP) प्राप्त होगा। ओटीपी (OTP) को भरकर पुनः सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
  3. ओटीपी सत्यापित हो जाने के बाद लॉगिन विवरण (रजिस्ट्रेशन नम्बर/यूजर आईडी एवं पासवर्ड (Registration No./User ID and Password) अभ्यर्थी के पंजीकृत मोबाइल पर प्राप्त हो जायेगा।
  4. रजिस्ट्रेशन नम्बर एवं पासवर्ड (Registration No. and Password) का उपयोग कर आवेदन फार्म भरने हेतु अभ्यर्थी लाॅगिन कर सकता है।
  5. लॉगिन करने के पश्चात अभ्यर्थी पासवर्ड बदल सकता है

(अभ्यर्थी के रजिस्टेशन नम्बर एवं पासवर्ड अपने पास सुरक्षित रखे। इसका दुरूपयोग होने पर परीक्षा निकाय जिम्मेदार नहीं रहेगा।)

आनलाइन आवेदन हेतु निम्नलिखित विवरण अपने पास रखना सुनिश्चित करें।

  1. फोटो (31 जनवरी, 2023 के बाद का) जेपीजी (JPG) फार्मेट में अधिकतम साइज 100KB-200KB
  2. हस्ताक्षर, जेपीजी (JPG) फार्मेट में अधिकतम साइज 50KB-100KB
  3. दाहिने हाथ की तर्जनी अंगुली का निशान, जेपीजी (JPG) फार्मेट में अधिकतम साइज 50KB-100KB
  4. आरक्षण (उपश्रेणी) सम्बन्धी प्रमाण पत्र (FF, DP, PwD, UE), जेपीजी (JPG) फार्मेट में अधिकतम
  5. साइज 200KB (यदि लागू हो)
  6. खेल प्रमाण पत्र जेपीजी (JPG) फार्मेट में अधिकतम साइज 200KB (यदि लागू हो)
  7. आधार कार्ड

आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया

  1. अभ्यर्थी को अपने रजिस्ट्रेशन नम्बर एवं पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करना होगा ।
  2. अभ्यर्थी अपना समस्त विवरण जैसे कि नाम, पता, आरक्षण (मुख्य श्रेणी/उपश्रेणी), शैक्षणिक विवरण, जन्मतिथि, पता, परीक्षा केन्द्र का चयन इत्यादि को सावधानी पूर्वक भरें।
  3. आवेदन हेतु विवरण भरने के पश्चात अपना फोटो, हस्ताक्षर, दाहिने हाथ की तर्जनी अंगुली का निशान, प्रमाणपत्र इत्यादि अपलोड करें। तत्पश्चात आवेदन शुल्क आनलाइन जमा करे।
  4. आवेदन शुल्क जमा करने से पूर्व अपना सभी विवरण सावधानी पूर्वक पढ़े। यदि कोई विसंगति है तो सुधार करे।
  5. आवेदन शुल्क आनलाइन (डेविट कार्ड, क्रेडिट कार्ड अथवा नेट बैंकिंग) के माध्यम से जमा कर सकते है।
  6. आवेदन शुल्क सफलतापूर्वक जमा हो जाने के पश्चात् अभ्यर्थी अपने आवेदन पत्र का प्रिन्ट लेकर अपने पास सुरक्षित रख लें।
Sr No.NameDownload / Link
1.Information Brochure newDownload / View
2.Complete Process For Form Submission newDownload / View
3.आयु सीमा (Age Limit) newDownload / View
4.उत्तर प्रदेश के मूल निवासीnewDownload / View
5.Undergraduate Programmes (न्यूनतम शैक्षणिक अर्हता ) newDownload / View
6.Postgraduate Programmes (न्यूनतम शैक्षणिक अर्हता ) newDownload / View
7.Ph.D Programmes (न्यूनतम शैक्षणिक अर्हता ) newDownload / View
8.Click here for New Registration newView
9.Click here for Login newView
10.Forgot password? newView
11.Forgot User ID? newView

UPCATET 2023 Entrance What is UPCATET Entrance

UPCATET 2023 Entrance What is UPCATET Entrance

UPCATET 2023 Entrance What is UPCATET Entrance

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment